मनीषा आरकेएमबी शिमला की है छात्रा।
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल विश्वविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव कोटला नुम्हाल निवासी व राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्रा मनीषा ने मैरिट सूची में ग्यारहवां स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय व दाड़लाघाट क्षेत्र की गरिमा में चार चांद लगाए हैं।
मनीषा गौतम के पिता स्वर्गीय धर्मपाल गौतम और माता अनिता गौतम मीड डे मील कार्यकर्ता हैं। मनीषा गौतम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता और गुरुजनों और योगेश गौतम को दिया है। मनीषा भविष्य में हिंदी की प्राध्यापक बनना चाहती है। इसके इलावा मनीषा ने एचपीयू में एमए के प्रवेश परीक्षा में टॉप करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उधर,पंचायत दाड़ला के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल,पंचायत प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,पंचायत प्रधान रौड़ी रीना शर्मा,उपप्रधान जीत राम बिट्टू,बरयाली प्रधान रीता शर्मा,उपप्रधान कृष्ण चंद भट्टी,पूर्व प्रधान सुरेंद्र शुक्ला,पूर्व उपप्रधान लेखराज चंदेल,ललित गौतम सहित अन्य लोगों ने मनीषा गौतम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।