ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – आस्था कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन बीएड कुनिहार में विदाई समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की प्रधानाचार्या किरणबाला ने की। उन्होने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान प्रशिक्षु छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम छात्रों द्धारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।राधा के एकल नृत्य ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। इसके अतिरिक्त चेतना व पायल ने युगल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । इसके साथ ही आकृति व खुश्बू ने बॉलीवुड डांस तथा दीपा एवं समूह ने नाटी प्रस्तुत कर समारोह में समां बांधा।

इस अवसर पर छात्रों द्धारा कैट वॉक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें विशाल को मिस्टर तथा दीक्षा को मिस फेयरवैल चुना गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। पूरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर तमन्ना को बैस्ट स्टूडेंट,कुमारी दीक्षा व रजत द्धितीय वर्ष, आकृति व शुभम प्रथम वर्ष को बैस्ट वालंटियर चुना गया। समारोह के अंत में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य सीएल भारद्धाज,सहायक प्राचार्य अनीता कुमारी,छाया शर्मा,शिवानी शर्मा,पूजा ठाकुर तथा भावना आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।




