ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- बाबा शीलनाथ आश्रम समिति की मासिक बैठक प्रधान राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शकनी आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में बाबा शीलनाथ जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 27 जुलाई से श्री मार्कण्डेय पुराण का आयोजन करने पर चर्चा की गई और सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताई।

बैठक में पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर सरकार के निर्देशानुसार शकनी आश्रम में पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। समिति ने सरकार और वन विभाग से आश्रम की भूमि पर वन वाटिका बनाने के लिए अनुरोध करने का भी निर्णय लिया।
यह भी तय किया गया कि श्री मार्कण्डेय पुराण कथा के समापन के बाद, यदि वित्तीय संसाधन उपलब्ध होते हैं, तो आश्रम के चारों ओर बाउंड्री लगाने का कार्य किया जाएगा।
इस बैठक में राजेंद्र कुमार, दयाराम शर्मा, देवेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, अशोक सोनी, अभिराम, महेश कुमार, रामचन्द, मस्तराम सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




