ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के राहु गांव स्थित सामुदायिक भवन में जन कल्याण समिति मांजू पलोग राहु की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जियालाल शर्मा ने की और इसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में वन विभाग से सेवा निवृत अमरचंद शर्मा और जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त कर्म सिंह ठाकुर ने सदस्यता ग्रहण की। इस बैठक में ग्राम पंचायत चमयावल के पूर्व प्रधान परमिंदर ठाकुर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

बैठक के दौरान समिति के महासचिव के.सी. शर्मा ने समिति द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी सभी के मध्य साझा की। हाल ही में राहु गांव में बनाए गए मिट्टी के डैम में भारी गर्मी के कारण पानी की कमी से मछलियों के जीवन पर संकट आ गया था। समिति ने पानी की व्यवस्था के लिए प्रयास किए और परमिंदर ठाकुर से संपर्क कर 40 पानी के टैंकर मंगवाए, जिससे मछलियों का जीवन बचाया जा सका। इसके लिए समिति ने परमिंदर ठाकुर और सभी दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया। समिति ने स्थानीय विधायक संजय अवस्थी का भी विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्य के लिए ₹9000 का योगदान दिया।
बैठक में अगले तीन वर्षों के लिए कार्यकारिणी के चुनाव भी करवाए गए, जो कार्यकारी अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। चुनाव में जियालाल शर्मा को पुनः प्रधान, मेहर चंद कौशल को वरिष्ठ उप प्रधान, प्रकाश चंद शर्मा को उप प्रधान, के.सी. शर्मा को महासचिव, भगत राम शर्मा को ऑडिटर, रतिराम वर्मा को कोषाध्यक्ष, अमरचंद शर्मा को संगठन मंत्री, धर्मपाल शर्मा को मुख्य सलाहकार, जीतराम शर्मा को सलाहकार, यशपाल शर्मा को सह-सचिव, और संतराम पाल, गोपाल सिंह कौशल, परसराम शर्मा, तथा कर्म सिंह ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
बैठक के दौरान चर्चा की गई कि सामुदायिक अस्पताल अर्की में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पीली पर्ची का प्रावधान किया जाए ताकि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। समिति के सभी सदस्यों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से भी पत्राचार करने पर सहमति जताई कि वे अपने कर्मचारियों को पानी के टैंकों में ब्लीचिंग पाउडर की सही मात्रा डालने के निर्देश जारी करें। इसके अलावा, आगामी बरसात में समिति के सभी सदस्यों ने कम से कम पांच पौधों का पौधारोपण करने का संकल्प लिया।




