ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़:- सराजघाटी व टिल्ली गढ़ की अधिष्ठात्री देवी कलशु लम्बोदरी जी का वार्षिक मेला देवधार की सौह में मनाया गया ।

कटवाल भिंद्र सिंह व देवी के पुजारी गुमत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि टिल्ली गढ़ व सात हार की अधिष्ठात्री कलशु लम्बोदरी जी आषाढ़ संक्रांति के दिन अपनी जगीश लगाने के उपरांत अपनी हार फेरे के लिए प्रस्थान करती है दो दिवस तक हार प्रजा की सुख शांति के घर घर जाकर भक्तों आशीर्वाद देती है और तीन आषाढ़ को देवी का वार्षिक मेला व जेठी जगीश को पुराने रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न किया जाता है। मेले में हजारों की संख्या में पुरे प्रदेश के श्रद्धालु ने भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
देवी कलशु लम्बोदरी का हार क्षेत्र बहुत बड़ा है तथा देवी की मान्यता पुरे प्रदेश के साथ साथ देश विदेश से भी लोग भगवती के दर पर भक्त आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।जी ने अपने गुर के माध्यम से पुरी हार प्रजा को नीति नियमो के साथ जीवन यापन करने का आदेश दिया है।


