ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- शनिवार को शिमला से दूरदराज के रूट शीलघाट पर जा रही एचआरटीसी बस (HP 03B 6176) पीपलू घाट के पास खराब हो गई, जिससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस बस में लगभग 30 यात्री थे जिन्हें बस खराब होने के बाद पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा।

यात्रियों ने बताया कि इस दूरस्थ रूट (शिमला-शीलघाट) पर अक्सर एचआरटीसी की पुरानी और जर्जर बसें भेजी जाती हैं, जो अक्सर बीच रास्ते में ही खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। यात्रियों कमल ठाकुर, प्रीति ठाकुर, पलाक्ष ठाकुर, संजीव ठाकुर और अन्य ने बताया कि बस की खराबी के कारण उन्हें पैदल ही आगे का सफर तय करना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि शिमला से इस रूट पर आने वाली बसें अमूमन आधे रास्ते में ही खराब हो जाती हैं, क्योंकि उनकी हालत बहुत ही खस्ता होती है जबकि यात्रियों की संख्या अधिक होती है।

स्थानीय लोगों ने एचआरटीसी से इस रूट पर नई और अच्छी हालत की बसें भेजने की मांग की है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके और किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
ज्ञात हो कि प्रदेश में आए दिन एचआरटीसी की बसों के हादसे होते रहते हैं, जिनकी मुख्य वजह बसों की खस्ता हालत और तकनीकी खराबी होती है। एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने कई बार बसों की हालत को लेकर आवाज उठाई है, लेकिन हादसों के बावजूद विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं देता।


