ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कुनिहार में आयोजित जिला क्रीड़ा संघ की बैठक में अगले महीने होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं का खेल कैलेंडर जारी किया गया। इसमें अंडर-14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिताएं कंडाघाट ब्लॉक के सायरी स्कूल, धर्मपुर ब्लॉक के कोटी स्कूल, और सोलन ब्लॉक के जौणाजी स्कूल में 4 से 6 जुलाई तक होंगी। इसके अलावा, नालागढ़ और रामशहर ब्लॉक की प्रतियोगिताएं क्रमशः रामपुर और लोधी माजरा स्कूल में और पट्टा महलोग की प्रतियोगिता सरयांज स्कूल में 12 से 14 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

कुठाड़ ब्लॉक की प्रतियोगिता कुठाड़ स्कूल, अर्की की मंज्याट स्कूल, धुंदन की मांगल स्कूल और निजी स्कूलों की प्रतियोगिता 8 से 10 जुलाई तक आयोजित होगी।
अंडर-14 माइनर और मेजर लड़कों की गेम्स 27 से 30 अगस्त तक छात्र स्कूल कुनिहार में होंगी, जबकि लड़कियों की प्रतियोगिताएं 01 से 04 सितंबर तक कन्या स्कूल कुनिहार में आयोजित होंगी।
जिला स्तरीय सांस्कृतिक, योगा, शतरंज और अन्य प्रतियोगिताएं लड़कों के लिए 6 और 7 सितंबर को छात्र स्कूल कुनिहार में, और लड़कियों के लिए 8 और 9 सितंबर को कन्या स्कूल कुनिहार में होंगी।
इस बैठक में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक डॉ. शिव कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया और खेलकूद प्रतियोगिताओं को बेहतर तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए।



