ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर उपमंडल अर्की में विभिन्न स्थानों पर छबील लगाकर लोगों ने राहगीरों को ठंडा और मीठा जल पिलाया। इस तपती गर्मी में इस पुण्य कार्य को सभी ने सराहा। अर्की मुख्यालय स्थित बस अड्डे पर द महाकाली टैक्सी-मैक्सी यूनियन अर्की के सदस्यों द्वारा राहगीरों को मीठा जल वितरित किया गया।

इस अवसर पर यूनियन के उप प्रधान पूर्णचंद ठाकुर, मुख्य सलाहकार शशि पंडित, कोषाध्यक्ष रतनचंद, हरिचन्द, नरेश, पदमचंद, गोपाल, तरुण, यासीन मलिक, राहुल, शुभम, कमल और लवली सहित अन्य सदस्यों ने मिलकर यह सेवा कार्य किया। सभी आने-जाने वाले यात्रियों ने इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

अर्की के वार्ड नम्बर सात के शीलपुर में भी पूर्व वार्ड पार्षद भावना गुप्ता और नवीन गुप्ता,रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह ठाकुर, नकुल शर्मा, शशि गुप्ता,कुसमलता शर्मा औट कमलेश ठाकुर सहित अन्य लोगों ने छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा और मीठा जल पिलाया।जानकारी देते हुए नवीन गुप्ता ने बताया कि इस स्थान पर सभी वार्ड निवासी पिछले 30 वर्षों से लगातार छबील का आयोजन कर रहे है। इस धार्मिक और सेवा कार्य से सभी को प्रेरणा मिली और स्थानीय निवासियों ने इस प्रयास की सराहना की।

इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता और सेवा भावना का संचार होता है। निर्जला एकादशी पर आयोजित इस छबील ने न केवल राहगीरों को राहत दी, बल्कि पुण्य का मार्ग भी प्रशस्त किया।


