ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में आपदा प्रबंधन के तहत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान चमनलाल, प्रवक्ता वाणिज्य, ने रोड सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी।

गौरतलब है कि बथालंग विद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सटा है, अतः यहां बच्चों का आवागमन किस प्रकार हो इसकी विस्तृत जानकारी छात्रों को दी गई।

उसके बाद, जब छात्र कक्षाओं में थे, उस समय आपदा प्रबंधन क्रियाकलापों का क्रियान्वयन किया गया। बच्चे डेस्क के नीचे छुपे और कुछ आहत बच्चों का रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य किया गया। फर्स्ट एड टीम ने उनका उपचार किया। इसके बाद सभी बच्चों को आपदा से संबंधित जानकारी स्मार्ट स्क्रीन के माध्यम से दिखाई गई।





