ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में उप प्रधानाचार्या ज्योतिका कौशल की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत छात्रों द्वारा अध्यापको के मार्गदर्शन में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी कपिल भारद्वाज ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस दौरान सभी छात्रों को बताया गया कि यदि कभी आपदा आती है तो उन्हें क्या क्यासावधानियां बरतनी चाहिए। सभी छात्रों को बताया गया कि इस अवस्था में खुले में जाना चाहिए या जहाँ कुछ गिरने का भय न हो वहां जाना चाहिए । छात्रों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से इस कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया ।मॉकड्रिल के सम्पन्न होने पर उप प्रधानाचार्या ज्योतिका कौशल ने सभी छात्रों की खूब तारीफ की और भविष्य में आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी







