ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला मंडी की निहरी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोझा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहली में 11 जून 2024 को आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में स्कूल प्रबन्धन समिति का गठन सर्व सहमति से हुआ। अध्यक्ष पद के लिए धर्मपाल ने दुनीचंद के नाम का अनुमोदन किया, जिसे सभा में आए सभी 50 से ज्यादा लोगों ने समर्थन किया।

नए सदस्यों में गीता राम, टेक चंद, रोशन लाल, कमल चंद, बोधराज, महेन्द्र, चिंता देवी, बबली देवी, धनेश्वरी देवी, कमला देवी, और पार्वती को चुना गया। प्रधानाचार्य हेम राज चंदेल ने नई समिति को बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने स्कूल की प्रमुख समस्याओं का भी जिक्र किया, जिसमें लंबे समय से खाली पड़े स्पोर्ट्स टीचर, कला अध्यापक, गणित लेक्चरर और अंग्रेजी लेक्चरर के पद शामिल हैं। इन खाली पदों का खामियाजा बच्चों को परीक्षा परिणाम में भुगतना पड़ा है।

दुनीचंद, जो सेठ मैमोरियल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान भी हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं, ने सभी का आभार जताया और समस्याओं के समाधान के लिए सबको साथ लेकर चलने का वादा किया। पूर्व प्रधान भगत सिंह ने भी नई कार्यकारिणी को बधाई दी और अपना पूरा सहयोग देने की बात कही।

इस चुनाव के बाद इलाके और अन्य क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं और उन्होंने नई समिति से कई उम्मीदें लगाई हैं। सेठ मैमोरियल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी समिति के गठन पर बधाई दी।

