ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत विद्युत अनुभाग नवगांव व कंधर अनुभाग के विभिन्न गांव में पांच जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि 11 केवी नवगांव फीडर के तहत सन्याडीमोड,रुंडल, मंगरुड,छामला,सर, जावी,कोठी,जटोठ,पंसोड़ा,समलोह,नवगांव,चाख ड़,बुघार,नेर,पारनू व विद्युत अनुभाग कंधर के अंतर्गत आने वाले गांव कंधर,बेरल,बागा,पडियार, बलग,हवानी कोल व इसके आस-पास के क्षेत्रों बिजली के आवश्यक रखरखाव एवं मुरम्मत हेतु सुबह 9:00 बजे से 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइनों का मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा।



