लोकसभा चुनावों में सोलन ज़िला में कुल 3,01,936 मतदाताओं ने किया मतदान, 71.36 प्रतिशत रहा मतदान

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 04-शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आज सोलन ज़िला में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

ज़िला में प्रातः से ही मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के लिए लम्बी कतारें नज़र आई। ज़िला में सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4,23,121 मतदाताओं में से 3,01,936 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 1,46,778 महिला, 1,55,154 पुरूष व 04 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल है। ज़िला में अंतिम जानकारी मिलने तक कुल मतदान लगभग 71.36 प्रतिशत रहा।
प्रातः 09.00 बजे तक ज़िला में लगभग 16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15.64 प्रतिशत, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15.12 प्रतिशत, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.55 प्रतिशत, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17.02 प्रतिशत तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
प्रातः 11.00 बजे तक ज़िला में कुल 33.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 33 प्रतिशत, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31.90 प्रतिशत, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 33.81 प्रतिशत, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 32.69 प्रतिशत तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 36.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
दोपहर 01.00 बजे तक ज़िला में कुल 50.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 48.74 प्रतिशत, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 48.16 प्रतिशत, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 51.70 प्रतिशत, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 49.45 प्रतिशत तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 54.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


सायं 03.00 बजे तक ज़िला में कुल 58.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 55.58 प्रतिशत, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 57.92 प्रतिशत, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 61.10 प्रतिशत, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 58.15 प्रतिशत तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 63.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सायं 05.00 बजे तक ज़िला में कुल 67.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 64.23 प्रतिशत, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 67.45 प्रतिशत, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 69.81 प्रतिशत, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 65.91 प्रतिशत तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 72.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मतदान समाप्त होने तक ज़िला में कुल 71.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 68.11 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें 33092 पुरूष, 33136 महिला तथा एक तृतीय लिंगी मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया। क्षेत्र में कुल 66229 मतदाताओं ने वोट डाले। 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 71.73 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें 34374 पुरूष, 32899 महिला व 02 तृतीय लिंगी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। क्षेत्र में कुल 67275 मतदाताओं ने वोट डाले। 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 73.92 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें 29001 पुरूष, 26065 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। क्षेत्र में कुल 55066 मतदाताओं ने वोट डाले।
 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 68.59 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें 31058 पुरूष, 29190 महिला व तृतीय लिंगी 01 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। क्षेत्र में कुल 60249 मतदाताओं ने वोट डाले तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 76.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया हुआ जिसमें 27629 पुरूष, 25489 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। क्षेत्र में कुल 53118 मतदाताओं ने वोट डालकर अपने मत का प्रयोग किया।  

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page