ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: करगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शहीद कैप्टन विजयंत थापर की याद में नोएडा में विजयंत थापर चौक पर दो तोपें स्थापित की गईं।
यह समारोह शहीद के माता तृप्ता थापर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस मौके पर तृप्ता थापर ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सम्मान का क्षण है। विजयंत ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए हंसते-२ अपने प्राण न्योछावर कर दिए और यह स्मारक उनकी वीरता की याद दिलाता रहेगा।
तोपों की स्थापना के साथ एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन, सेना के अधिकारी और नागरिकों ने भाग लिया।
बता दें कि कैप्टन विजयंत थापर ने 1999 के करगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया था और दुश्मनों के खिलाफ लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके इस अदम्य साहस के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरचक्र प्रदान किया गया था। उनकी शहादत आज भी हर भारतीय के दिल में जिंदा है।