ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज : – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोध समिति द्वारा “नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट” विषय पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एमबीए विभाग में आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के राजनीतिक विभाग के सह-आचार्य डॉ. जोगिंदर सकलानी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
डॉ. सकलानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर मतदाता का कर्तव्य है कि वह अपने मत का सही दिशा में प्रयोग करे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी शैक्षिक और राजनीतिक दूरदृष्टि के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध है, इसलिए प्रदेश के मतदाताओं का दायित्व है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से हिस्सा लें। उन्होंने मतदाताओं से जाति, धर्म, भाषा, प्रांत जैसी छोटी-छोटी बातों से प्रभावित न होने और राष्ट्रीय मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का आग्रह किया। संगोष्ठी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री ने भी युवाओं को राष्ट्र हित में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण शोध समिति के संयोजक सर्वेश दीक्षित ने दिया और सह-संयोजिका चित्रेश ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में लगभग 80 शोधार्थी उपस्थित रहे।