ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट स्थित संवेदनशील पोलिंग बूथ रौड़ी 1और रौड़ी 2 का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन मतदान केंद्रों में बिजली, पानी तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस के साथ उन्होनें दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में कर्मचारियों,श्रमिकों, और कामगारों को 1 जून 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वीप टीम के प्रभारी प्रो यशपाल शर्मा, प्रो योगेश कुमार, दाड़लाघाट के नायब तहसीलदार प्रेमलाल शर्मा, थाना प्रभारी मोती सिंह ,बीएलओ सुपरवाइजर बलदेव राज, रोडी मतदान केंद्र के बीएलओ निर्मला देवी व धनी राम, वार्ड मेंबर रोडी तथा अंबुजा सीमेंट के अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे ।





