ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिला के चार एनसीसी ऑफिसर्स ने एनसीसी ऑफिसर अकादमी काम्पटी, महाराष्ट्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट किया। यह प्रशिक्षण 8 अप्रैल 2024 से 22 मई 2024 तक चला।
मेजर चुनी लाल परेड ग्राउंड ऑफिसर अकादमी काम्पटी में आयोजित पासिंग आउट परेड में 517 प्रशिक्षु ऑफिसर्स ने कमांडेंट एनसीसी ओटीए (NCC OTA) काम्पटी मेजर जनरल केजेएस राठौर (सेना मेडल) को सलामी देते हुए अपना प्रशिक्षण सम्पन्न किया।
सोलन जिला से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूमती के थर्ड अफसर चंद्रमणि महंत, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज अर्की के थर्ड अफसर दुष्यंत भार्गव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के थर्ड अफसर तेजेंद्र कुमार और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारंग के थर्ड अफसर विजय शर्मा ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इन चार एनसीसी ऑफिसर्स के पास आउट होने से सोलन जिले के चार विद्यालयों को नए एनसीसी ऑफिसर मिले हैं, जिससे जिले में एनसीसी गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।