ब्यूरो ,दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में बुधवार को हेड ब्वाय
और हेड
गर्ल के रूप में छात्र प्रतिनिधियों का निर्वाचन हुआ।
प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया कि छात्रो को निर्वाचन प्रक्रिया सए रुबरु करवाने का यह सुनहरा अवसर था। सोमवार 2
0 मई को 4 छात्र एवं 5 छात्रा प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 22 को मध्याह्न 12:00 बजे तक नाम वापिस लेना था जिसमें एक छात्र ने नाम वापिस लिया । उसी दिन शाम 3: 30 तक प्रचार का समय था। 23 मई बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से मतदान आरम्भ हुआ जिसके लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने मतदान करवाया। मतगणना अधिकारियों ने मतों की गिनती कर विजेता तय किए ।छात्र प्रतिनिधि को कुल 125 मत डाले गये जिसमें दो मत निरस्त किए गए, यश कश्यप को 60 मत पड़े जबकि छात्रा प्रतिनिधियों को भा 125 मत डाले गये जिसमें नेहा को 40 मत पड़े। इस प्रकार यश कश्यप हेड ब्वाय तथा नेहा हेड गर्ल निर्वाचित हुए
।