ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कक्कड़हट्टी में कला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई तरह-तरह की कलाओं जैसे पेपर कोलाज,पेन्टिंग,बोतल कला,थम्ब प्रिंटिंग आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।
कला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरांश शर्मा, द्वितीय स्थान रिया पंवर व तृतीय स्थान मुकुल व सान्वी ने प्राप्त किया। गौरांश की कलाकृति सबसे अधिक स्चनात्मक रही। इस मौके पर सीएचटी सुबाथू हरिश गुप्ता मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों में रचनात्मक कौशल के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कला प्रदर्शनी में शहीद दुर्गामल संस्था के सदस्य भी शामिल रहे। इस मौके पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका सरिता शर्मा, दीक्षा भण्डारी (जेबीटी), मीना पंवर, अनीता कुमारी, रीना, इन्द्रा व अभिभावक जन मौजूद रहे।