ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग में चुनावी पाठशाला के अन्तर्गत लोकतांत्रिक तरीके से हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव किया गया।

इसमे 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपने मतदान का प्रयोग किया।चुनाव में सबसे पहले नामांकन प्रक्रिया हुई। इसमें हेड बॉय के लिए धीरज और वृतांश ने नामांकन भरा। इसमें धीरज को 35 मत, वृतांश को 28 मत प्राप्त हुए और नोटा पर एक मत डाला गया। इस तरह धीरज् कुमार हेड बॉय निर्वाचित घोषित किया गया वहीं हेड गर्ल के लिए खुशबू और वैशाली ने नामांकन भरा जिसमें खुशबू को 34 मत और वैशाली को 28 मत प्राप्त हुए जबकि दो मतदाताओं ने नोटा के लिए भी ममतदान किया। इस तरह खुशबू हेड गर्ल निर्वाचित हुई। विद्यालय के अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता रमेश कुमार इस चुनावी प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई।





