ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन द्वारा जिला बिलासपुर मुख्यालय स्थित ब्रिज मार्शल अकादमी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बगटुर (मार्शल आर्ट ) रेफरी सेमिनार और स्टूडेंट ट्रेनिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम का विधिवत समापन हो गया।

सेमिनार की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा, राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में लाडली फाउंडेशन की जिला महासचिव एवं सुप्रसिद्ध लेखिका सुमन चढढ़ा ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार मृदुल शर्मा ,सराज अख्तर एवं टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने मुख्य अतिथि लाडली फाउंडेशन की जिला महासचिव सुमन चढढ़ा को हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य आतिथि लाडली फाउंडेशन की जिला महासचिव सुमन चढढ़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल लोगों को असफलता से निपटना भी सिखाते हैं। खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नहीं होता है, बल्कि यह हमारे मनोविज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है। हिमाचल प्रदेश भगत और संगठन के टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने बताया कि बगटुर मार्शल आर्ट रेफरी सेमिनार और स्टूडेंट ट्रेनिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 80 खिलाड़ीयों ने बगटुर फेडरेशन इंडिया के पदाधिकारी अरशद अजीज एवं नेशनल रेफरी सोहेल हसन भट्ट ने प्रशिक्षण दिया ।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद खिलाड़ी राज्य स्तरीय बगटुर मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भाग लेंगे।



