अर्श की नजरें अब एनडीए की ओर
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत देवरा के मंज्याट गांव के रहने वाले अर्श मोहम्मद पुत्र राजीव मोहम्मद ( बंटी) ने सीबीएसई दसवीं कक्षा में 94.2% अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है।

अर्श जो की डीएवी स्कुल न्यू शिमला के छात्र है उन्होने अपने गांव मंज्याट का नाम रोशन किया है। अर्श ने बताया कि वह एनडीए में जाना चाहते है, जिसके लिए वह आकाश इंस्टिट्यूट से कोचिंग ले रहे है। उन्होंने कहा कि वह इस उपलब्धि का श्रेय अपना माता-पिता व गुरुजनों को देना चाहते है, जिनके मार्गदर्शन से यह सम्भव हुआ है। बता दे कि इनके पिता पर्यटन निगम में अधिकारी है और दादा सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं।






