ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के दो होनहार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति हासिल की है।

कक्षा सातवीं के सुमित कुमार ने स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला सोलन में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के डीपीई राजकुमार पाल ने बताया कि यह छात्रवृत्ति हिमाचल के मेरिट सूची में शामिल होने वाले पहले 100 विद्यार्थियों को ही दी जाती है। उन्होंने बताया कि सुमित को इस उपलब्धि के लिए छठी कक्षा में ₹4000, सातवीं कक्षा में ₹5000 और आठवीं कक्षा में ₹6000 प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
वहीं नवी कक्षा की शानवी भारद्वाज ने नेशनल मीन कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपनी योग्यता का परिचय दिया है। शानवी को इस योजना के तहत 12वीं कक्षा तक ₹1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलेगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने इन दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी प्रकट करते हुए कि यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि विद्यालय और समस्त क्षेत्र के लिए भी गर्व का क्षण है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी सुमित और शानवी के माता-पिता को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।



