ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में चलते कार्यक्रम में जादूगर जगदेव (पंजाब) ने अपने जादू से समाज में फैली हुई बुराइयों आडंबर-पाखंड,धर्म के नाम पर मतभेद,कन्या भ्रूण हत्या आदि बुराइयों को दूर करने पर बल दिया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर बल देते हुए सभी को एकता में बांधने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने जादूगर जगदेव का आभार जताया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।






