06 व 07 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 मई, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 11 के.वी. देऊंघाट फीडर से संचालित कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने बताया कि 06 मई, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से दोहपर 02.00 बजे तक कायरल, टार फैक्टरी, हीरा होंडा, गोयल मोटर, देऊंघाट, रिज फारम्यूलेशन, स्टिल रोलिंग मिल, माध्यमिक पाठशाला सपरुन, पाईनग्रोव, एथिक्स, उदय विहार, गुक्का एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता ने कहा कि 07 मई, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला, गरीब बस्ती, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक स्थित परिधि गृह, बावरा, काथर, मेगा सिटी, बॉम्बे प्लास्टिक, धाला, डांगरी, पट्टी, गुगाघाट, कालाघाट, पोक्कन, धरोट, आंजी सलुमणा, गारा, परिहार की बेर, कोणार्क होटल, बसाल, बसाल मार्ग, सूर्य किरण कालोनी, हाउसिंग बोर्ड बसाल, जारश, आंजी सलुमणा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एन.आर.सी.एम, करोल विहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरेस्ट कालोनी, चम्बाघाट चौक, हिमालयन पाईप, दामकड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुखार, रोमीबस्सी, हेदाची, शेरपा रिसोर्ट, बालुघाटी, बायला, चंगेर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, जल शक्ति विभाग की शिल्ली की योजना, रिधीधार, कनाह बजनाल, नदोह, उपायुक्त आवास, शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटिड चम्बाघाट, शामती, खुन्डीधार, साईटिस्ट कालोनी, डिग्री कॉलेज, डमरोग, कवारगी, सूर्या विहार, मेरीडियन एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page