ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: – उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के ग्राम घरनों स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक बनिया देवी मंदिर में मनाया जाने वाला मेला इस वर्ष भी 14 मई को पूरी तैयारी से मनाया जा रहा है ।

जानकारी देते हुए दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भगत राम गर्ग ने बताया कि वार्षिक मेले के दिन दंगल मुख्य आकर्षण रहेगा ! उन्होेने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर एक शाम माँ।बनिया देवी जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है ! संध्या में बिलासपुर के गायक राजेश बबलू,सोलन की गायिका लक्ष्मी ज्योति तथा कालका के भजना गायक शानू मुख्य आकर्षण होंगे !



