ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मंजयाट अर्की के प्री.प्राइमरी तथा प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।

इस अवसर पर उन्हें मजयाट में स्थित श्री साईं पेपर फैक्ट्री ले जाया गया जहां बच्चों ने सीखा कि किस प्रकार फैक्ट्री में कागज से डिस्पोजल गिलास, प्लेटें तथा कप आदि बनाए जाते हैं ! छात्रों को कप प्लेटें बना कर दिखाई गईं । इसके साथ ही छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई । बच्चों ने पेपर फैक्ट्री में गिलास प्लेट्स बनते देखकर खुशी जाहिर की । छात्रों का निर्देशन सोनिया शर्मा, अमर ज्योति, निधि चौहान एवं निशा देवी ने बखूबी ढंग से किया । स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर कुसुम गुप्ता ने पेपर फैक्ट्री के मालिक का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।



