ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- लक्ष्य शिक्षण संस्थान मंज्याट(अर्की) में मजदूर दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। संस्थान ने इस दिन को मनाने के लिए विभिन्न अंतर सदन समूह गतिविधियां आयोजित कीं, जिसमें पेंसिल स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग और सीनरी मेकिंग प्रमुख रही।
इन प्रतियोगिताओं में तपस्वी सदन ने पोस्टर मेकिंग में, ओजस्वी सदन ने सीनरी मेकिंग में और मनस्वी सदन ने पेंसिल स्केचिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समारोह का आयोजन अंजली, मनीषा,मीनाक्षी,मंजू, इन्दु,निशा पाठक और शिवानी द्वारा किया गया, जिन्होंने इसे बहुत ही सुव्यवस्थित और आकर्षक ढंग से संपन्न किया।
प्रशिक्षुओं ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और छात्रों ने मजदूर दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्थान की प्रधानाचार्या डॉक्टर कुसुम गुप्ता ने बाल मजदूरी के विषय पर जानकारी साझा की।
संस्थान के चैयरमैन डॉक्टर प्रेम गुप्ता ने सभी छात्रों और आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी प्रतिभा को स्कूल में जाने पर अन्य छात्रों को भी सिखाएं और उन्हें प्रेरित करें।