ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट// सब उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की सुधार सभा की बैठक पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष एवं सभा अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में तीनों पंचायतों के किसानों तथा वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।वरिष्ठ नागरिकों में लाला शंकर ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया कि इलाके की बेहतरी हेतु समाज के हर वर्ग का सम्मान करना बहुत पुरानी परंपरा रही है हमें इस परम्परा को हर हाल में कायम रखना है।इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में मतदाताओं ने जो सरकार की नीतियों का विरोध किया है,बैठक में उसके लिए सभी मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन किया गया।उन्होंने अर्की विधानसभा से विजयी होकर आए मेहनत कश मिलनसार सबके दिलों पर राज करने वाले संजय अवस्थी को तीनों पंचायतों के मतदाताओं द्वारा उनकी शानदार विजय की सराहना करते हुए उन्हें बधाई संदेश भेजा।बैठक में कमलेश गौतम,भगत राम शर्मा,वीरेंद्र ठाकुर,प्रेम चंद शर्मा,पवन,राजेंद्र,हेतराम ठाकुर,करमचंद चंदेल,प्रेम चंदेल,देवी चंद,जगन्नाथ,राम दत्त ठाकुर,महेंद्र,भगत राम ठाकुर,मंसाराम ठाकुर,दीपक गजपति,देवी चंद,सोहनलाल ठाकुर,मेघ ठाकुर,प्रेम लाल ठाकुर,बाबूराम शर्मा,रोशन ठाकुर,अशोक शर्मा,देवराज शर्मा,जय सिंह ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।