ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत भराड़ीघाट के कालर-जेरी गांव के युवा नमन कुमार ने सीडीएस परीक्षा में देश भर में 14वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

नमन कुमार जिनके पिता नरेंद्र कुमार भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है और माता ममता वर्मा गृहणी है। नमन ने इस परीक्षा को अपने पहले प्रयास में ही सफलतापूर्वक पास किया है।
20 वर्षीय नमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अटूट समर्थन और अपनी बड़ी बहनों, शालिनी और वर्षा के प्रेरणादायक मार्गदर्शन को दिया है। नमन ने यह उपलब्धि बिना किसी विशेष कोचिंग के प्राप्त की है, जो कि उनकी दृढ़ संकल्प और स्वाध्याय की भावना को दर्शाता है।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा गांव और सोलन जिला गौरवान्वित है। नमन कुमार अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएँ देंगे और देश की सेवा करेंगे। उनकी इस सफलता से युवाओं को एक नई प्रेरणा और दिशा मिली है। उनका यह कदम अन्य युवाओं के लिए एक उदाहरण और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।




