ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राम नवमी के पावन अवसर पर नया सवेरा जनकल्याण समिति ने अर्की मुख्यालय स्थित पुराने बस अड्डा में एक धार्मिक आयोजन किया। समिति के सदस्यों ने इस महापर्व पर हलवा-प्रसाद का वितरण किया, जिसमें नगर वासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति न केवल जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय रहती है, बल्कि धार्मिक उत्सवों के आयोजन में भी अग्रणी भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देते हैं।
इस वर्ष रामनवमी के पर्व पर विशेष उत्साह देखा गया, जहां समिति ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रसाद वितरण के साथ-साथ अन्य धार्मिक रीति-रिवाजों का भी आयोजन किया। इस आयोजन में नगर के लोगों ने भी सहयोग दिया जिससे यह कार्यक्रम और भी सफल बना।
ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं और लोगों में आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि समिति के इस प्रयास को नगर वासियों का पूरा समर्थन प्राप्त है, और वे इसे आगे भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान अधिवक्ता तिलकराज शर्मा, व्यवसायी चमनलाल ठाकुर,मदनलाल गर्ग,गौरव गुप्ता, अनिल ठाकुर,राजेन्द्र,हेमन्त शर्मा,टिंकू,मनोज,तरुण,सन्नी,अनुज गुप्ता(नोजु)और लक्ष्मण वर्मा ने भी सहयोग दिया।





