ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में महाकाली टैक्सी-मैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने महाष्टमी के अवसर पर हलवा, चने और खीर के प्रसाद का वितरण किया।

यूनियन के सचिव गोपाल चंद राजपूत ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से लगातार दुर्गा अष्ठमी के दिन सभी लोगों को हलवा, चने और खीर के प्रसाद का वितरण करते आ रहे हैं। अर्की निवासी व समाजसेवी रोशनलाल वर्मा ने टैक्सी ऑपरेटरों द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक अयोजन से आपसी सद्भाव बढ़ता है। इस दौरान टैक्सी यूनियन के उप प्रधान पूर्ण चंद ठाकुर, सचिव गोपाल चंद, कोषाध्यक्ष रत्न चंद, मुख्य सलाहकार शशि पंडित, हरीश शर्मा, भीमचंद, तरुण कुमार, हरिचंद सहित अन्य ऑपरेटर उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण में हेमन्त शर्मा, कुलराज किशोर, सुशील गुप्ता, हंसराज गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता और नवीन गुप्ता ने भी विशेष सहयोग किया।




