ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट में भारतीय मज़दूर संघ ने नूतन हिन्दू नववर्ष मनाया। इस मौके पर प्रथम चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष पर मंढोढ देवता की पूजा अर्चना कर मुख्य द्वार पर सभी को तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया।
श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेश कुमार ने सभी को बधाई दी और एकजुटता बनाए रखने और उद्योग हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महामंत्री नरेश कुमार ने कहा की संविदा कर्मचारियों का वेतन समझौते को लेकर सकारात्मक वार्ता जारी है अच्छे परिणाम आने की केवल सम्भावना है।अखिल भारतीय सीमेंट महासंघ के महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा की संविदा कर्मचारियों और वेज बोर्ड का जो स्थानीय वेतन समझौता है उसको लेकर अंबुजा प्रबंधक वर्ग काफी सचेत है,क्योंकि वर्तमान में जो नए सीएमओ मुकेश सक्सेना के साथ दो बैठक़े हो चुकी है तथा आश्वासन मिला है कि श्रमिकों क़े जो अधिकार है उसमें किसी भी प्रकार कि अवहेलना नहीं होंगी अतः शीघ्र वेतन समझौते को लेकर अंतिम निर्णय मई माह में आने की सम्भावना है। कार्यक्रम में उद्योग के दीपचंद,दलीप कुमार,कमलजीत,विनोद शर्मा,भूमिचंद,बलवंत कुमार,राकेश कुमार,टेकचंद,रुवेश कुमार,रोशन लाल,अमर चंद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।