ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विद्युत उपमंडल अर्की के एसडीओ नीरज कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल अर्की के बातल फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव बातल मन्जयाट,पाटी ,काटल मांजू, खनलग, रौडी व आस पास के क्षेत्रो में 11 केवी एचटी लाइन बातल फीडर के रखरखाव व पेड़ो तथा झाड़ियों जो कि बिजली की तारो से टच है या सम्पर्क में है,उन्हें काटने -छांटने हेतु रविवार 25 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से सांय पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने उक्त सभी ग्रामो के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।




