ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- संत निरंकारी मिशन 25 फरवरी को दाड़लाघाट में अमृत परियोजना के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस दौरान संत निरंकारी मिशन से जुड़े अनुयायी दाड़लाघाट के जल स्रोतों की सफाई करेंगे।
संत निरंकारी मिशन के ब्रांच दाड़लाघाट के मुखी विद्या सागर ठाकुर ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों की स्वच्छता और स्थानीय जनता को प्रोत्साहित करना है। ब्रांच के मुखी विद्या सागर ठाकुर ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा के आदेश के अनुसार यह अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह ठीक 9 बजे शुरू होगा और संत निरंकारी मिशन से जुड़े अनुयायी दाड़लाघाट भवन में एकत्रित होकर नौणी,गवाह व डोरी के जलस्रोतों की सफाई करेंगे।