ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय मांगू में शुक्रवार को जल संकल्प रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य मांगू ने जल संसाधनों की सुरक्षा के लिए स्थाई तरीके की आवश्यकता पर एक मूल्यवान भाषण दिया।
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक ने जल संसाधनों के महत्व एवं उनके संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की तरफ से 23 फरवरी से 22 मार्च तक जल संकल्प दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को मांगू विद्यालय से की गई। जल संरक्षण और भूमि जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए अंबुजा सीमेंट फाऊंडेशन द्वारा क्षेत्र में कई काम किए जा रहे हैं। इस मौके पर बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को विभिन्न प्रकार के पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 130 विद्यार्थी और 15 अध्यापकों ने भाग लिया।