ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- लोकसभा-2024 के चुनाव के दृष्टिगत 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के संचालन के लिए टेंट, खानपान व वाहन (टेक्सी) सेवा, राजनीतिक दलों की रैलियों तथा चुनाव की अन्य प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सी.सी.टी.वी, वेब कैमरे के लिए वस्तुएं (खरीद अथवा किराए के आधार पर) सहायक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की के कार्यालय द्वारा सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है।
यह निविदाएं 28 फरवरी, 2024 को प्रातः 11.30 बजे तक सहायक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की के कार्यालय में दी जा सकती है। निविदाएं इसी दिन सांय 03.00 बजे खोली जाएंगी।
इच्छुक बोलीदाता को अपना आवेदन सीलबंद लिफाफे में सहायक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की के पक्ष में 15 हजार रुपए की धरोहर राशि के बैंक ड्राफ्ट सहित जमा करना होगा।
निविदा प्रपत्र को उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की से किसी भी कार्य दिवस को निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01796-220215 पर सम्पर्क कर सकते है।