ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट क्षेत्र के नवगांव पंचायत में कीकर नवगांव पेयजल योजना का जिला कांग्रेस सचिव ने समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से योजना का कार्य पूर्ण करने की मांग की है।
जिला कांग्रेस सचिव चौहान कृष्णा ने कहा कि कीकर नवगांव पेयजल परियोजना में श्री नैना देवी विधायक रणधीर शर्मा द्वारा जो अनाप शनाप बयानबाजी की जा रही है उसके प्रतियुतर में मुख्य संसदीय सचिव व अर्की विधायक संजय अवस्थी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस परियोजना से अर्की की कई पंचायतों के लोगो को पानी की सुविधा होगी। चौहान कृष्णा ने कहा कि रणधीर शर्मा द्वारा इस योजना में राजनीतिक रूप दिया जा रहा है जो कि सही नही है। जिला कांग्रेस सचिव चौहान कृष्णा ने आठ पंचायतों के लिए तैयार की जा रही पेयजल योजना की मांग को प्रदेश सरकार व विभाग को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के बनने से अर्की विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतों के लोगों को लाभ होगा।