ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रहे उपस्थित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दानोघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अर्की सतीश कश्यप रहे।एचडीएफसी बैंक प्रबंधक अर्की आशीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। प्रधानाचार्य पवन कुमार वर्मा ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अर्की सतीश कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को रूचिकर शिक्षा देने के साथ ही उनका सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के अनेक टिप्स भी दिए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई में घर पर भी ध्यान देने को कहा। इस मौके पर बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के शैक्षणिक व खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।