ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राज्य पेंशनर्स महासंघ अर्की इकाई की बैठक अर्की के अध्यक्ष देवी रूप शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की गई।
बैठक में महासंघ के जिला प्रधान बाबूराम कौंडल व जिला महामंत्री के सी शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक की जानकारी देते हुए आर आर वर्मा ने बताया कि सरकार से मांग की गई कि 12 प्रतिशत डी ए जल्द से जल्द जारी किया जाए। साथ ही यह भी मांग की गई पूर्व में कर्मचारियों के वित्तीय लाभों पर लगाई रोक को जल्द से हटाया जाए। नही तो पूर्व के कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपना पड़ेगा।
जिस के लिए सरकार पूरी तरह जिमेवार होगी। बैठक में यह भी मांग की गई कि पूर्व के कर्मचारियों के मैडिकल बिलो का भी भुगतान जल्द किया जाए। इसके साथ ही 1 जनवरी 2016 से जो वेतन निधारित हुआ है उसके एरियर का भी भुगतान नही किया गया है। जिसका भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ अर्की इकाई कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि सरकार सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को प्रधान प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि संघ ने हर जिला के उपायुक्तों को ज्ञापन दिया है जिसमे सारी मांगो को विस्तृत जानकारी दी गई है। सरकार जल्द इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे।