ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ ने यह फैसला लिया है कि यदि कंप्यूटर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए गठित सब कमेटी आगामी बैठक में राज्य भर में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के लिए कोई नीतिगत फैसला नहीं करती है तो राज्य भर के कंप्यूटर शिक्षक अपने परिवारों सहित आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में 25 जनवरी 2023 को आयोजित कंप्यूटर शिक्षकों के सम्मान समारोह में सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था। उसके बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कंप्यूटर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सब कमेटी का गठन किया गया था लेकिन 1 साल कासमय बीत जाने के बाद भी सब कमेटी कोई फैसला नहीं कर पाई है। हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ उम्मीद करता है कि कल होने वाले सब कमेटी की बैठक में कंप्यूटर शिक्षकों के हक में कोई नीतिगत फैसला आएगा । यह बात हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ,महासचिव सुषमा ठाकुर, उपाध्यक्ष राजेश पटियाल व नरेंद्र गुप्ता वित्त सचिव वीरेंद्र शर्मा ने मीडिया में कहीं।