ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: एनएसयूआई अर्की के पूर्व अध्यक्ष विनय शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा जारी 2024 का अंतिम बजट को पूर्ण रूप से निराशाजनक करार दिया है!
विनय शर्मा ने कहा 2024 के बजट में कुछ भी खास व नया नहीं है ! हिमाचल प्रदेश के लोगों को जहां केंद्र से विशेष राहत पैकेज की उम्मीद थी, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश के लोगों को विशेष राहत पैकेज ना देकर निराश किया है। बजट 2024 में ना कोई टैक्स स्लैब बदल गया है, ना टैक्स में कोई छूट दी गई है.!
यूवा नेता विनय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल लगातार आगे बढ़ रहा है केंद्र से कोई विशेष सहायता न मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास में कमी नहीं आने दी है,वही विधानसभा के विधायक संजय अवस्थी के नेतृत्व में भी विधानसभा आदर्श विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है ।