अभिभावकों ने की सरकार से शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के बड़े -२ दावे करती है पर धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय कड़याह में टीजीटी (आर्ट्स) का पद लगभग दो वर्ष से रिक्त पड़ा है। यही नहीं अक्टूबर 2023से शास्त्री का पद भी रिक्त हो गया है। इस समय विद्यालय में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत हैं। जिससे छात्रों भविष्य अंधेरे में है।

ग्रामीणों मोहन लाल, सुनीता शर्मा,चमनलाल, प्रदीप ठाकुर,नारायण दास, किरपा राम, भूपेंद्र शर्मा, प्रेमलाल,परमानंद, बबली देवी, निर्मला, कुसुमलता ,लता, मनोहर लाल, बलदेव और हीरा ठाकुर
के अनुसार सरकारी स्कूल के बच्चे धीरे-२ निजी स्कूलों का रुख करने को मजबूर हो गए है । ग्रामीणों ने बताया कि वे विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक सजंय अवस्थी से भी मिले थे और उनसे आग्रह किया था कि रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए,लेकिन अभी तक किसी भी अध्यापक की नियुक्ति इस विद्यालय में नही हुई है,जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस विद्यालय में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कृपा करें।






