ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया । जिसमें बतौर मुख्य तिथि रवीन्द्र शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तथा विशिष्ट अतिथि दया राम वर्मा सेवानिवृत भाषा अध्यापक ने शिरकत की। वंदे मातरम की प्रस्तुति के बाद मुख्यातिथि द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के शास्त्री किशोरी लाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता विनोद बंसल तथा कल्पना सिंह द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य ज्ञान बर्मा ने मुख्यतिथि के समक्ष वर्षभर की उपलब्धियों भरी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । जिसमें लोक नृत्य, पहाड़ी नाटी, पंजाबी तथा देशभक्ति गीतों से उपस्थित जनता को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

मुख्यातिथि द्वारा विशेष उपलब्धि प्राप्त बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गये । प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों में छठवीं कक्षा से लावण्य, शालिनी तथा गौरव शर्मा, सातवीं कक्षा से पुष्पित गौतम, पंकज ठाकुर तथा दीपशिखा, आठवीं कक्षा से हर्षिता, कुमुदवाला तथा स्नेहा, नवमीं कक्षा से साक्षी, रुद्र तथा पियुष, दसवीं से परीक्षित, लोकेश शर्मा,
तथा ललित, 11वीं कक्षा में नम्रता, प्रिया तथा चक्षिता चोपड़ा तथा 12 वीं कक्षा में मिलीका शर्मा, उपेश गौतम तथा निखिल शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिता हेतु वृतांश, सान्तनु, प्रणव बंधन, रिथिमा, स्नेहा, पायल, उर्मिला, हीना, साक्षी आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों से अपने जीवन में कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया तथा नशा जैसी बुराई से दूर रहने का आहवान किया।

मुख्यतिथि ने साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति पर बच्चों को 11हजार तथा विशिष्ट अतिधि ने 51सौ रूपये देने की घोषणा की। बेस्ट हाऊस का खिताब सुभाष सदन को दिया गया तथा बेस्ट बाॅय का खिताब वृतांश गौतम तथा बेस्ट गर्ल का खिताब चक्षिता चोपड़ा को दिया गया । इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बखालग रूपदेई, उप प्रधान पूर्ण चंद, श्यामलाल गौतम और विद्यालय स्टाफ रामलाल शर्मा, धीरज कुमार, रमेश शर्मा,ओपी गर्ग, संजय कौशल, महेंद्र शर्मा, मुकेश पाठक, यादव, वीरेन्द्र, मीना शर्मा और संजीव मदन व कांता देवी भी उपस्थित रहे ।


