ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़// दाड़लाघाट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में उप प्रधानाचार्य प्रकाश बट्टू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अनिता कौंडल के दिशानिर्दशों में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत कार्यक्रम अधिकारियों सहित स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर तथा साथ लगते बाजार व गोद लिए गांव में जागरुकता रैली निकाली गई तथा पॉलीथिन साफ करके लोगों को पॉलीथिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान व गंभीर खतरों के बारे में बताया।अपने वक्तव्य में अनिता कौंडल ने बताया कि यह भूमि प्रदूषित करने के साथ जल प्रदूषण,वायु प्रदूषण के साथ पेड़ पौधों और फसलों के उत्पादन में वृद्धि को भी प्रभावित करता है।अंत में सभी ने पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ ली।