ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटला में निपुण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में समाजसेवी व सेवानिवृत्त अककॉउंट्स ऑफिसर गीताराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में केंद्राध्यक्ष प्राथमिक केंद्र पाठशाला रामचंद ठाकुर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।इसके अलावा स्थानीय विद्यालय की मुख्याध्यापिका किरणबाला, एसएमसी प्रधान नरेश ठाकुर कृष्णलाल ठाकुर,मनोहर ठाकुर,नीरू पंवर व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक भी मौजूद रहे।

इस मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल रहे। विभिन्न स्टॉल के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया गया। केन्द्राध्यक्ष रामचन्द ठाकुर ने मेले में लगी प्रत्येक स्टॉल की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, गणित तथा भाषा अधिगम का विकास करने के लिए विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि मेले में प्री प्राइमरी से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए अध्यापकों द्वारा अनेक स्टॉल लगाए गए थे। सभी बच्चे इन प्रदर्शित की गई सामग्रियों का देखकर खूब आनंदित भी हो रहे थे और सीख भी रहे थे। मेले में लगे विभिन्न टेबलों पर लगे स्टॉल में पहले स्टॉल पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन चल रहा था, दूसरे स्टॉल पर शारीरिक विकास की अधिगम सामग्री तथा गतिविधि आधारित क्रियाएं करवाई जा रही थी, तीसरे स्टॉल पर भाषा सीखने की सामग्री, चौथे स्टॉल पर बौद्धिक विकास हेतु अधिगम सामग्री तथा पांचवें स्टॉल पर गणित अधिगम सामग्री का प्रदर्शन अध्यापकों की सहायता से बच्चों द्वारा किया। सभी बच्चों तथा बड़ों ने सभी स्टॉल पर जाकर मेले में प्रदर्शित की गई सामग्री तथा छोटे
बच्चों की गतिविधियों को देखा।
मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह निपुण कार्यक्रम बच्चों के उपलब्धि स्तर को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।



