ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पिछले चार वर्षों से सरकार व विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी टीचर की नियुक्ति नही कर पाने पर एनटीटी यूनियन सोलन की जिला अध्यक्ष चंचला सोनी ने रोष जताते हुए कहा कि किसी भी पोस्ट की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इंतजार करना सरकारी तंत्र की लचरता का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा एक ड्राफ्ट तैयार किया गया था।जिसमे एक साल का एनटीटी कोर्स डिप्लोमा किये अभ्यर्थियों को एक वर्ष का अतिरिक्त ब्रिज कोर्स करवाने की बात की गई थी केवल कैबिनट की अंतिम मोहर लगना ही रह गया था। पश्चात कांग्रेस सरकार को सत्तासीन हुए एक वर्ष हो गया है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

उनका कहना है कि लगभग बीस बाइस वर्षो से एनटीटी डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों के साथ विभिन्न नियम बनाने की बात कह कर खिलवाड़ किया जा रहा है।उनका कहना है कि यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दो महीने का ब्रिज कोर्स करवाया जा सकता है तो एनटीटी डिप्लोमा धारक ट्रेंड अभ्यर्थियों को एक वर्ष का ब्रिज कोर्स क्यो नही करवाया जा सकता है।जबकि पिछली भाजपा सरकार ने ड्राफ्ट में यह प्रावधान किया था। नर्सरी ट्रेंड टीचर डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों को एक वर्ष का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा।परन्तु वर्तमान सरकार वह फैसला पलट कर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रही है।जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि एनटीटी डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों ने बैचवाइज भर्ती की मांग भी थी। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु से इस बारे में स्वयं हस्तक्षेप करने की मांग की थी ओर आग्रह किया था कि नर्सरी टीचर भर्ती में ट्रेंड एक वर्षीय डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी को ही पात्रता प्रदान की जाए। उनका कहना है। कि जो महिलायें पहले से ही रोजगार में है सरकार उनके बारे में ही सोच रही है। लेकिन वर्षो से बेरोजगार नर्सरी ट्रेंड टीचर अभ्यर्थियों के बारे में कुछ नही कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री व सरकार से एक ही मांग है कि नर्सरी टीचर पोस्ट पर केवल नर्सरी ट्रेंड टीचर को ही नियुक्त कर उनका अधिकार उन्हें दिया जाए।


