91884 मतदाता करेंगे अर्की विधानसभा उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग-कृतिका कुलहरी


ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज :- जिला के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्तूबर, 2021 को होने वाले उप निर्वाचन में कुल 91884 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी।


कृतिका कुलहरी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अर्की निर्वाचन क्षेत्र के सभी 132 मतदान केन्द्रों के लिए मतदाता पार्टियां निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंच चुकी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 30 अक्तूबर को होने वाले उप निर्वाचन में कुल 91884 मतदाताओं में से 46483 पुरूष तथा 45401 महिला मतदाता हैं। इनमें 1773 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हैं। कुल मतदाताओं में 15 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं जबकि 90 से 99 वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 224 है। 80 से 89 वर्ष के मध्य कुल मतदाताओं की संख्या 1534 है। 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं में से 908 दिव्यांग मतदाता हैं।
उन्हांेने कहा कि मतदान का समय प्रातः 8.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष मतदान के लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुल 132 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कोविड-19 निर्देशों के अनुरूप 22 सहायक मतदान केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अर्की-I  मतदान  केन्द्र 50/61 तथा बातल-1 50/85 मतदान केन्द्र आदर्श मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने कहा कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र में 50/62-अर्की-II तथा 50/63 अर्की- III मतदान केन्द्रों का पूर्ण संचालन महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में 05 मतदान केन्द्र क्रिटीकल तथा 41 मतदान केन्द्र वलनरेबल मतदान केन्द्र घोषित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में 04 सैक्टर मैजिस्टेªट तथा 12 सैक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं। 11 सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के लिए मतदान आरम्भ होने से पूर्व भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नियमों का पालन करते हुए माॅक पोल भी आयोजित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 
.0.

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page