दैनिक हिमाचल न्यूज :-रावमापा मांझू में न्यू इंडिया कैंपेन के अंर्तगत प्रधानाचार्य विजय गुप्ता की अध्यक्षता में तीसरा चरण सम्पन्न हुआ । यह चरण रक्तदान पर आधारित था ।
नागरिक अस्पताल अर्की में कार्यरत विजय शांडिल व अश्वनी ने छात्रों को रक्तदान के विषय में प्रेरणा दी । अपने वक्तव्यों के रखने के पश्चात इन्होंने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवम स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतियोगिता भी करवाई । जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जमा एक के प्रवीण कुमार,द्वितीय नवीं कक्षा की सरोज तथा जमा दो के नितिन शर्मा ने प्राप्त किया । क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नवीं कक्षा की भानवी शर्मा,दूसरा जमा दो की साक्षी व तीसरा पुरस्कार नवीं कक्षा के सार्थक ने प्राप्त किया ।