ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कांग्रेस पार्टी जिला सोलन के सचिव चौहान कृष्णा ने केंद्र सरकार के उस फैसले का पूरजोर विरोध किया जिसमें कानुन संसोधन कर हिट एंड रन केस दर्ज होने पर 7 साल की सजा और 10 लाख जुर्माना केंद्र सरकार के इस तुगलकी फरमान का कड़ा विरोध किया है।

चौहान कृष्णा ने कहा कि बड़ी बड़ी यूनियन के चालक पहले ही हड़ताल पर जा चुके हैं अब आज से समस्त चालक इस हड़ताल में शामिल हो गए है। उन्होने कहा कि तुगलकी फरमान जारी करने में केंद्र सरकार ने पिछले 8 से 9 वर्षों से इतिहास बना दिया,चाहे वो नोटबंदी हो काले क़ृषि कानून हो और अब हिट एंड रन केस समय रहते यदि सरकार द्वारा इस कानून को वापिस नहीं लिया तो आने वाले समय में भारतवासियों को इसके दूरगामी परिणाम भुगतने होंगे। चौहान ने कहा कि सभी पंपों पर अभी से डीजल पेट्रोल की किल्लत आनी शुरू हो गई फिर रसोई गैस,सब्जी,अनाज,किस प्रकार मुहैया होगा अंदेशा भी है। उन्होने कहा कि एक बार फिर से सरकार अपने इन तुगलकी फरमानों को वापिस लो वरना इसके बाद कुछ हुआ उसकी पुरी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी।



